मोबाईल फोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल (Apple) ने एक बड़े वर्चुअल कार्यक्रम में अपनी नई iPhone 12 की श्रंखला पेश कर दी है। कंपनी साल 2020 में एक साथ चार नए iPhone 12 ले कर आई है, जिसमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं। कंपनी ने इस साल एक बड़ा बदलाव, मोबाईल के ड़िब्बे में किया है, जो पहले से छोटा हो गया है। अब iPhone 12 श्रंखला के किसी भी मोबाईल के साथ कंपनी चार्जर या हेडफोन नहीं दे रही है। आप iPhone 12 का कोई भी मॉडल खरीदें, आपको ड़िब्बे में केवल मोबाईल ही मिलेगा और उसके साथ कोई भी वॉल चार्जर, हेडफोन या लाइटनिंग केबल नहीं दी जाएगी। कोई भी अतिरिक्त सामग्री अब ऐप्पल के नए iPhone 12 के ड़िब्बे में नहीं दी जाएगी। यानी कि अब नया iPhone 12 खरीदने के बाद उपभोक्ताओं को अलग से चार्जर और गाने आदि सुनने के लिए हेडफोन खरीदना पड़ेगा।