एप्पल ने iPhone SE 2020 पेश किया

एप्पल ने अपना नया स्मार्टफोन iPhone SE 2020 पेश किया है। ये कंपनी का नया किफायती आईफोन है। लेकिन इस आईफोन की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने आईफोन 8 की बिक्री बंद करने का फैसला किया है। कंपनी अभी भी अपना आईफोन 8 बेच रही है और खबरों के मुताबिक ये सिर्फ आज तक के लिए उपलब्ध होगा। दरअसल, नया iPhone SE, पूरी तरह से आईफोन 8 ही है, जिसमें नया चिपसेट ए13 दिया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें बेहतर कैमरा सॉफ्टवेयर मिलता है। हालांकि एप्पल आईफोन 8 के साथ साथ आईफोन 8 प्लस की बिक्री भी बंद कर दी गई है।