
एप्पल ने अपना नया स्मार्टफोन iPhone SE 2020 पेश किया है। ये कंपनी का नया किफायती आईफोन है। लेकिन इस आईफोन की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने आईफोन 8 की बिक्री बंद करने का फैसला किया है। कंपनी अभी भी अपना आईफोन 8 बेच रही है और खबरों के मुताबिक ये सिर्फ आज तक के लिए उपलब्ध होगा। दरअसल, नया iPhone SE, पूरी तरह से आईफोन 8 ही है, जिसमें नया चिपसेट ए13 दिया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें बेहतर कैमरा सॉफ्टवेयर मिलता है। हालांकि एप्पल आईफोन 8 के साथ साथ आईफोन 8 प्लस की बिक्री भी बंद कर दी गई है।