भारतीय एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Xpress) को लेकर चर्चा में हैं। अनुष्का ने सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की बायोपिक पर बनी चकदा एक्सप्रेस फिल्म की एक झलक शेयर की है।
अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर उनके पति और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने भी रिएक्ट किया है। कोहली ने कमेंट सेक्शन में हार्ट एमोजी बनाई है।
अभिनेत्री ने इस फिल्म की एक वीडियो क्लिप को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है। अनुष्का ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “हमारे निर्देशक प्रोसित रॉय के साथ ‘चकदा एक्सप्रेस’ की एक झलक। यह फिल्म 2 फरवरी 2023 को रिलीज होगी।