
केंद्रीय खेल मंत्री (Union Sports Minister) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) दिल्ली से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आज खेलो इंडिया अंडर-21 महिला हॉकी लीग (Khelo India Under-21 Women’s Hockey League) पहले संस्करण का उद्घाटन करेंगे। उभरती प्रतिभाओं को प्रतिस्पर्धात्मक अनुभव प्राप्त करने का एक अतिरिक्त अवसर देने के लिए डिजाइन की गई यह लीग आज से 21 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। सात दिनों के दौरान कुल 14 टीमें लीग के पहले खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा हॉकी इंडिया के सहयोग से आयोजित इस 14 टीमों वाली लीग का पहला चरण भुवनेश्वर के ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफाम्रेस सेंटर और करनाल की राजा करण हॉकी अकादमी के बीच मैच के साथ शुरू होगा।