
फिल्म अभिनेत्री पायल घोष (Actress Payal Ghosh) ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Film maker Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाया है (Sexual Harassment)। अब इस मामले की आवाज संसद तक पहुंच गई है। लोकसभा में भी इस मामले पर नेताओं के बीच जमकर बहस हो चुकी है। दूसरी ओर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री रूपा गांगुली पायल घोष को न्याय दिलाने के लिए संसद परिसर में धरना प्रदर्शन कर रही हैं।
दरअसल, अभिनत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की थी।
वहीं अनुराग कश्यप अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप पर सफाई दे चुके हैं कि उनपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। अब उन्होंने प्रेस नोट जारी कर एक और कड़ा कदम उठाया है।