देश में एंटी रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम’ का सफल परीक्षण

आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। आज  भारत के रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने एंटी रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम’ (Anti Radiation Missile ‘Rudram’) का सफल परीक्षण किया है (Successfully tested)। यह परीक्षण सुखोई लड़ाकू विमान की मदद से किया गया है। ‘रुद्रम’ पूरी तरह से एक स्वदेशी मिसाइल है, जो किसी भी तरह के सिग्नल या रेडिएशन को पकड़ सकती है। इसके बाद उसे अपने रडार पर लाकर नष्ट करने में सक्षम है। इस सफलता से भारत के तरकश में एक और तीर जुड़ गया है। वहीं इससे पहले अभी 5 अक्टूबर को भी डीआरडीओ ने एक एंटी-सबमरीन शस्त्र प्रणाली का ओडिशा के तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।