
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर स्थित में एक बार फिर माहौल को बिगाड़ने की कोशिशें हो रही हैं। यहाँ की एक सबसे बड़ी मस्जिद जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) में शुक्रवार (8 अप्रैल 2022) को इस्लामिक कट्टरपंथियों ने ‘आजादी’ और ‘भारत विरोधी नारे‘ लगाए। यहाँ पर जुमे की नमाज के बाद जमा भीड़ को कथित तौर आजादी के नारे लगाते हुए सुना गया। आपको बता दें कि इस तरह के नारे 1990 के दशक में सुने गए थे, जब कश्मीरी पंडितों के पलायन की शुरुआत हुई थी। इस नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उस दौर को याद करना शुरू कर दिया। जामिया मस्जिद में रमजान के पहले जुमे की नमाज के बाद मस्जिद में जमा हुई भीड़ को आजादी के नारे लगाते और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी जाकिर मूसा की जय-जयकार करते हुए सुना गया। उसे 24 मई 2019 को कश्मीर में भारतीय सेना ने मार गिराया था। मूसा कश्मीर में आतंक का बड़ा चेहरा था। वह हिजबुल मुजाहिदीन से अलग होकर 2017 में अल-कायदा में शामिल हो गया था।