राजधानी (Capital) में मंकीपॉक्स (monkeypox) का एक और संदिग्ध मामला सामने आया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मरीज का सैंपल जाँच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध मरीज की त्वचा पर चकत्ते और तेज बुखार जैसे वायरल के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद उसे लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल (hospital) में भर्ती करा दिया गया है।
ये भी खबर सामने आई है कि संदिग्ध मरीज जल्द ही विदेश से सफर करके लौटा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में मंकीपॉक्स का जो पहला मामला सामने आया था, उस मरीज के संपर्क में आए एक शख्स ने बदन में दर्द की शिकायत की है। इसके बाद से ही इसे निगरानी में रखा जा रहा है।