राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड

राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देर शाम एक और कोचिंग छात्र (coaching students) ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने गेट के रोशन दान से साफी से फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि छात्र सोमवार रात से कमरे से बाहर नहीं निकला था। आत्महत्या का पता मंगलवार शाम को चला।

वाल्मीकि प्रसाद जांगिड़ (18) बिहार के गया का रहने वाला था। करीब डेढ़ साल पहले कोटा आया था। महावीर नगर तृतीय क्षेत्र में किराए पर रहता था। आईआईटी (इंजीनियरिंग) की तैयारी कर रहा था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। शव को नए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। बता दें कि पिछले 8 महीनों में 20 छात्र आत्महत्या कर चुके है। अगस्त माह में यह चौथी आत्महत्या है।

महावीर नगर थाना एस.एच.ओ (SHO) परमजीत (Paramjeet) ने बताया छात्र पिछले साल भी कोटा कर रहा था। अभी दूसरे सेशन की पढ़ाई के लिए कोटा में रह रहा था। इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। 15 अगस्त को छुट्टी थी। छात्र दिन भर अपने कमरे से बाहर नहीं निकला।