राजस्थान के कोटा में फिर एक छात्र ने की आत्महत्या

राजस्थान (Rajasthan) की शिक्षा नगरी कोटा (Education City Kota) में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या (Kota Students Suicide) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोचिंग छात्र डिप्रेशन से उबर नहीं पा रहे हैं। इसी वजह से साल 2024 के पहले महीने में ही आत्महत्या का दूसरा मामला सामने आया है। बुधवार को नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने होस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है।

मृतक छात्र मोहम्मद ज़ैद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad, Uttar Pradesh) का रहने वाला था, जो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। बुधवार को पुलिस ने राजीव गांधी नगर हॉस्टल के एक कमरे से शव बरामद किया। जवाहर नगर थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलबाल पुलिसकर्मी हॉस्टल में छात्र के कमरे की तलाशी ले रहे हैं और सुसाइड नोट ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. कोचिंग छात्रा की आत्महत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।