
राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) के महावीर नगर इलाके (Mahavir Nagar Area) में गुरुवार को एक और छात्रा ने आत्महत्या कर ली। तीन दिन पहले भी एक छात्र ने सुसाइड किया था। दिवाली के बाद कोचिंग संस्थानों में कोई टेस्ट नहीं लिया जा रहा है और न ही परीक्षा का कोई दबाव है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि छात्र आत्महत्या क्यों कर रहे हैं। प्रशासन केवल लालफीताशाही रवैया अपनाते हुए नोटिस थमा रहा है। कारणों की पड़ताल न पुलिस करती है और न प्रशासन।
आपको बता दें की इस छात्रा का निशा है। यह यूपी की रहने वाली थी और महावीर नगर इलाके में हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने शव को फिलहाल एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। छात्रा के परिजन कोटा आ चुके हैं। छात्रा मां सहित उसके भाई मोर्चरी पर हैं।