
राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है। बिहार निवासी एक छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है, जो भागलपुर (Bhagalpur) का रहने वाला बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही विज्ञान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
राजस्थान के कोटा में नीट और जेईई जैसे एग्जाम की तैयारी के लिए अलग-अलग राज्यों से बच्चे कोचिंग सेंटरों में पढ़ने आते हैं। कोटा में हॉस्टल-पीजी आदि में रहने वाले इन बच्चों की आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। बिहार निवासी एक और छात्र की आत्महत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है।