
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) जैसा एक और खौफनाक मामला सामने आया है। पांडव नगर (Pandav Nagar) इलाके में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने पति की हत्या के आरोप में एक महिला को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों ने मृतक के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे और एक टुकड़ा रोज चोरी-छिपे पास के मैदान में फेंक देते थे। अवैध संबंध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पूनम और उसके बेटे दीपक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था। महिला ने अपने पति अंजन दास को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर बेटे दीपक के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। दोनों आरोपियों ने अंजन दास के शव के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में छिपा दिए और फिर उन टुकड़ों को अक्षरधाम सहित पांडव नगर इलाके में फेंक देते थे।
हैरान करने वाली बात तब सामने आई जब कुछ महीने पहले दिल्ली पुलिस को पूर्वी इलाके के पांडव नगर से कुछ मानव अंग मिलने लगे। इस मामले की जांच के दौरान जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो मैदान के पास एक महिला व एक युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिए। जाँच के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने सच उगल दिया।