दिल्ली किडनी रैकेट मामले में एक और डॉक्टर गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के हौज खास (Hauz Khas) थाना पुलिस की ओर से किडनी रैकेट (kidney racket) के खुलासे के बाद पुलिस को चौंकाने वाली जानकारियाँ हाथ लग रही हैं। कल देर शाम पुलिस ने एक और डॉक्टर को रोहिणी इलाके (Rohini Area) से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए डॉक्टर का नाम प्रियांश शर्मा है। ये दिल्ली के नामी अस्पताल में काम करता है। ये पूरा गैंग जरूरतमंदों से 30 लाख रुपए तक वसूला करता था। आपको बता दें कि इस मामले में अब तक यह 11वीं गिरफ्तारी है, जिसमें तीन डॉक्टर शामिल हैं। इस मामले में एक और गंभीर बात यह भी पता लगी है कि रैकेट के सरगना कुलदीप विश्वकर्मा उर्फ केडी ने 2020-21 में कोरोना काल में भी लोगों की किडनी निकाली थी। साथ ही शक है कि गैंग ने किसी हॉस्पिटल में कोरोना की वजह से मारे गए मरीजों की भी किडनी ना निकाल ली हो। पुलिस की जाँच आगे जारी है।