तुर्की में एक और चर्च मस्जिद में तब्दील

इस्लामीकरण (Islamization) की राह पर चलते हुए तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति रेसप तैयप  ऐद्रोगन (Recep Tayyip Erdoğan) ने शुक्रवार को एक और प्राचीन रूढ़िवादी चर्च ‘कोरा’ को मस्जिद में बदलने का आदेश जारी कर दिया। किंतु यहां पर नमाज कब पढ़ी जाएगी और इस दौरान ईसाई कलाकृतियों को लेकर क्या प्रबंध होंगे इस बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है।