आज़म खान के खिलाफ एक और मामला दर्ज

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आज़म खान (Azam Khan) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद अब उनके खिलाफ अभद्र भाषा का एक और मामला दर्ज किया गया है। जनसभा में पुलिसकर्मियों के लिए नारेबाजी करने पर आज़म खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वीडियो सर्विलांस टीम प्रभारी सुजेश कुमार सागर (Sujesh Kumar Sagar) की तहरीर पर यह मामला दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि रामपुर उपचुनाव में आज़म खान ने एक दिसंबर को सपा प्रत्याशी असीम रजा (Asim Raza) के समर्थन में किला मैदान में जनसभा की थी। आज़म खान इस जनसभा में बीजेपी और पुलिस प्रशासन पर जमकर भड़कते हुए दिखाई दिए थे। अब इस मामले में आज़म खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।