बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका, डायरेक्टर परवेज खान का निधन

साल 2020 में बॉलीवुड से कई बुरी खबरें आई हैं और हमने कई सितारों को खो दिया है। पिछले तीन महीनों में ही 6 बड़े कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, सरोज खान और जगदीप के बाद, अब मशहूर ऐक्शन डायरेक्टर परवेज खान (Parvez Khan) का कल निधन हो गया। उनकी उम्र 55 साल थी। वह साल 1986 से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। परवेज खान के सहायक निशांत खान ने बताया कि सुबह उनको हार्ट अटैक आया। उन्हें मुंबई के रूबी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया। निशांत ने आगे बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी की शिकायत नहीं थी, लेकिन बीती रात उन्हें छाती मे दर्द महसूस हुआ था। परवेज खान ने ऐक्शन डायरेक्टर अकबर बख्शी के सहायक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। परवेज ने उनके साथ अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ी’, शाहरुख खान की ‘बाजीगर’, बॉबी देओल की ‘सोल्जर’ जैसी फिल्मों में काम किया। वे हंसल मेहता के साथ फिल्म शाहिद में भी काम कर चुके हैं। साल 2013 में आई इस फिल्म में राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।