मूसेवाला हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने सिद्धू मूसेवाला मामले (Sidhu Musewala case) में एक और बड़ी कामयाबी (success) हासिल की है। इस मामले में बिश्नोई गैंग (bishnoi gang) के सचिन बिश्नोई (Sachin Bishnoi) को अजरबेजान से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य मुख्य आरोपित अनमोल बिश्नोई के केन्या में होने की सूचना है। कहा जा रहा है कि दोनों ने मूसेवाला की हत्या की फिल्डिंग बिछाई और फिर हत्याकांड को अंजाम देने से पहले फर्जी पासपोर्ट पर विदेश चले गए।

पंजाब पुलिस ने सचिन बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद उसके प्रत्यर्पण की तैयारियाँ तेज कर दी हैं। जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा। सचिन बिश्नोई की गिरफ्तारी से मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी साजिश का पर्दाफाश होगा। गैंग के निशाने और कौन-कौन लोग हैं इसका पता चल पाएगा।