
उदयपुर (Udaipur) के कन्हैया लाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal murder case) मामले में नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी को मंगलवार को यहां विशेष अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे 12 जुलाई तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया। एनआईए की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी मोहम्मद मोहसिन को यहाँ विशेष अदालत में पेश किया। विशेष लोक अभियोजक टीपी शर्मा ने बताया कि मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने मोहम्मद मोहसिन को 12 जुलाई तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया।