
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी संकट (political crisis) के बीच बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुख्यमंत्री पद (chief minister post) से इस्तीफा दे दिया। अब बीजेपी के सहयोग से शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। आज 7:30 बजे महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण राजभवन में होगा। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एकनाथ शिंदे के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं इस मंत्रिमंडल से बाहर रहूँगा। इससे पहले एकनाथ शिंदे और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।