स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कारों का ऐलान

आज भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से एक दिन पहले पर वीरता पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है। इस बारे में गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने वीरता और सेवा (Gallantry and Service Awards) पुरस्कारों की एक सूची जारी की है। इसके अनुसार पहले नंबर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस है, जिसे 81 मेडल मिले हैं। दूसरे नंबर पर सीआरपीएफ है, जिसे 55 मेडल मिले हैं तथा तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश पुलिस है, जिसे 23 मेडल मिले हैं। इसी तरह लगभग हर राज्य की पुलिस को वीरता और सेवा पुरस्कार दिए गए हैं।