आज ‘भारत बंद’ पर चक्का जाम का ऐलान

आज व्यापारियों ने भारत बंद कर रखा है (Today Bharat Bandh)। व्यापारिक संस्था ‘द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ की तरफ से इसकी घोषणा की गई है। भारत बंद के दौरान सभी व्यावसायिक बाजार बंद करने को कहा गया है (business markets closed)। इसके साथ ही देश भर में ट्रांसपोर्टरों ने चक्का जाम करने का भी ऐलान किया है (Chakka Jam)। जगह-जगह धरने प्रदर्शन  करने को भी कहा गया है।

यह भारत बंद देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों, गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) तथा ई-बिल के विरोध में किया गया है। इसमें देश की 40 हजार ट्रेड एसोसिएशन हिस्सा ले रही हैं, जिनके साथ लगभग 8 करोड़ व्यापारी जुड़े हैं।

वहीं सड़क परिवहन की संस्था ‘ऑल इंडिया ट्रांसपोटर्स वेलफेयर एसोसिएशन’ ने कैट के समर्थन में सुबह 6 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक चक्का जाम करने का ऐलान भी किया है। इस दौरान किसी भी प्रकार की माल की बुकिंग, डिलीवरी तथा गाडियों पर माल की लदाई व उतराई बंद रहेगी। इससे व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।