चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के ऐलान

भारत (India) के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) और क‍िसान नेता चौधरी चरण सिंह (Farmer leader Chaudhary Charan Singh) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की घोषणा की गई है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह देश के प्रभावशाली किसान नेताओं में से एक माना जाते हैं। प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित में कई ऐसे फैसले लिए थे, जिन्‍हें आज भी याद किया जाता है। वैसे तो वे पूरे देश में लोकप्रिय थे, लेकिन उनका प्रभाव पश्चिम उत्तर प्रदेश में अधिक था। भारत सरकार ने चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा ऐसे समय में की है, जब उनके पोते जयंत चौधरी के एनडीए (NDA) में शामिल होने की चर्चा चल रही है। आपको बता दें कि इसी साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं। भारत सरकार द्वारा दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के फैसले पर जयंत चौधरी ने खुशी जताई है।