हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) का ढोल बज चुका है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने शुक्रवार दोपहर को तारीखों की घोषणा की है। हिमाचल में एक ही चरण में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक पूरे राज्य में 12 नवंबर को वोट (vote) डाले जाएंगे। चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। हिमाचल में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी। चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र 25 अक्टूबर से भरे जाएंगे। 27 को उनकी छंटनी की जाएगी, जबकि 29 अक्टूबर को वे नाम वापस ले सकेंगे। राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सरकारी घोषणाओं और नई भर्तियों पर भी रोक लगा दी गई है।