
टीवी (TV) की मशहूर अभिनेत्री (famous actress) अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) शादी के बंधन में बंध गए है। कल शाम मुंबई के आलीशान होटल में दोनों ने शादी की है। जोड़े की शादी का उत्सव 11 दिसंबर की रात से शुरू हुआ था। मेहंदी, हल्दी, सगाई से लेकर एक भव्य कॉकटेल पार्टी तक, उनकी मस्ती से भरे शादी के उत्सव में परिवार के सदस्यों, दोस्तों और इंडस्ट्री के सितारों ने भाग लिया और अब, कपल के लिए आखिरकार बड़ा दिन आ गया है।