उत्तराखंड (Uttarakhand) के एक रिसॉर्ट (resort) से गायब हुई 19 वर्षीय अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari case) के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में रिजॉर्ट के मालिक और मैनेजर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। अंकिता 18 सितंबर से लापता थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने चीला रोड स्थित नहर में धक्का देकर अंकिता की हत्या की। इस मामले में रिजॉर्ट के संचालक पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले का मुख्य आरोप पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य (Minister of State Vinod Arya) का बेटा है। तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस को अब अंकिता का शव भी मिल गया है। पुलिस ने अंकिता की डेड बॉडी चिल्ला पावर हाउस के पास से बरामद हुआ है। आपको बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट थी। गौरतलब है कि अंकिता बीते 18-19 सितंबर से गायब थी। पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान जारी की हुई थीं।