
भारत (India) से पाकिस्तान (Pakistan) गई अंजू (Anju) की कहानी बेहद उलझी हुई लगती है। पड़ोसी देश के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Pakhtunkhwa Province) में अपने फेसबुक फ्रेंड (facebook friend) के पास से पहुंची अंजू ने दावा किया था कि उसका अपने पति से तलाक का केस चल रहा है। लेकिन पति अरविंद का दावा है कि तलाक मामले में कोई अदालत से नोटिस नहीं मिला।
राजस्थान के अलवर में अंजू के पति अरविंद ने बताया कि, अंजू ने कहा है कि उसने 3 साल पहले दिल्ली में तलाक के कागजात जमा कर दिए थे, लेकिन मुझे अभी तक कोर्ट से कोई समन या नोटिस नहीं मिला है। मतलब कानूनी तौर पर वह अब भी उसकी शादीशुदा है। वह किसी और से शादी नहीं कर सकती। सरकार को इस मामले की जांच करनी चाहिए।
अरविंद ने आगे कहा कि सरकार को उसके पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों की भी जांच करनी चाहिए ताकि पता चल सके कि उसने पाकिस्तान की यात्रा के लिए कौन से फर्जी दस्तावेज दिये थे। अरविंद ने बताया कि अंजू ने वीज़ा प्रक्रिया पूरी करने की जानकारी नहीं दी थी।