अंजू को उपहार में मिला 40 लाख का आलीशान फ्लैट

भारत (India) से पाकिस्तान (Pakistan) गई अंजू (Anju) को उपहार में 40 लाख का आलीशान फ्लैट मिला। अंजू ने वहाँ पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह से शादी कर ली थी और अब अंजू फातिमा बन गई है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के एक बड़े बिजनेसमैन ने अंजू को 40 लाख रुपए का आलीशान फ्लैट गिफ्ट किया है। हालांकि, पाकिस्तानी बिजनेसमैन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने अंजू को किस इलाके में लग्जरी फ्लैट गिफ्ट किया है।

कुछ दिन पहले पारंपरिक इस्लामिक पोशाक में अंजू उर्फ फातिमा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो अपने पति नसरुल्लाह और उसके दोस्तों के साथ दावत करती नज़र आ रही थीं। बता दें कि अंजू हाल ही में अपने फेसबुक फ्रेंड और प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची थीं। 34 साल की अंजू का जन्म यूपी के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी। 2019 में अंजू और नसरुल्लाह फेसबुक पर दोस्त बने।