आज सिनेमा हॉल में रिलीज हुई एनिमल

रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर (Rashmika Mandanna and Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म “एनिमल” कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी। फिल्म के टीजर में स्टार्स के लुक और एक्टिंग को देखकर हर किसी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। आख़िरकार ये फिल्म आज यानि 1 दिसंबर को रिलीज हो गई है।

फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के 16 दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी थी और इस तरह फिल्म की लाखों टिकटें रिलीज से पहले ही बिक गईं। यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही करोड़ों रुपए की कमाई कर चुकी है और इस तरह रिलीज के दिन को मिलाकर यह फिल्म लगभग 100 करोड़ के ऊपर की कमाई करने वाली है।