
संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) बॉक्स ऑफिस (box office) पर थमने का नाम नहीं ले रही है। 1 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अब इसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide Collection) के मामले में ‘गदर 2’ को पछाड़ दिया है। ‘एनिमल’ ने महज दस दिनों में ही सनी देओल की ‘गदर 2’ को पछाड़ दिया है। फिल्म ने दूसरे रविवार यानी 10 दिसंबर को देशभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं वर्ल्डवाइड भी 700 करोड़ से ज्यादा कमा लिए। विक्की कौशल स्टारर ‘सैम बहादुर’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। फिल्म अभी 60 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।