
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से ठीक पहले बीजेपी (BJP) ने हरियाणा (Haryana) में मुख्यमंत्री (Chief Minister) का चेहरा बदल दिया है। सत्ता की कमान मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के हाथ से छीनकर नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) को सौंप दी गई है। मंगलवार शाम 5 बजे नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सीएम के साथ कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, चौधरी रंजीत सिंह चौटाला, जय प्रकाश दलाल और बनवारी लाल (Kanwarpal Gurjar, Moolchand Sharma, Chaudhary Ranjit Singh Chautala, Jai Prakash Dalal and Banwari Lal.) ने मंत्री पद की शपथ ली। ये पांचों मंत्री खट्टर कैबिनेट का हिस्सा थे। खट्टर सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले अनिल विज भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए, जबकि उन्हें डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा चल रही थी। ऐसे में सवाल उठता है कि अनिल विज क्यों नाराज हैं और हरियाणा की राजनीति में वह बीजेपी के लिए कितने अहम हैं।