
उत्तर प्रदेश के बेवर जिले में करवाचौथ के दिन चांद देखने से पहले पति की पूजा करने की परंपरा है। परंतु पति घर पर आते ही अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा। इस झगड़े से नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए पत्नी कमरे में जाकर सो गई और रात के समय फांसी लगा कर खुदकुशी कर खुद को मौत के हवाले कर दिया। पति के बताने के बाद पुलिस ने सूचना दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के मायके वाले जब जानकारी पा कर अपनी बेटी के घर पहुँचे तब बेटी का शव लटका देख महिला के परीजनों ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगया।
यह घटना थाना क्षेत्र के ग्राम मद्दापुर खास का है। यहां के निवासी सतेंद्र यादव ने पुलिस को बताया की वह पल्लेदारी का काम करता है। करवाचौथ के दिन जब वह घर आया तो उसका पत्नी शीला देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पत्नी पूजा होने से पहले ही झगड़ा करने लगी। जिस वजह से पूजा भी नही हो सकी। रात को पति बरामदे में और पत्नी कमरे में जाकर सो गई। रात में किसी समय पत्नी ने साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। शुक्रवार की सुबह 5 बजे उसने कमरे मे झांककर देखा तो शव फांसी पर लटका हुआ था फिर उसने शोर मचाकर लोगो को बुलाया और शव को नीचे उतारा।
मायके वालो का कहना हैं कि दमाद ने ही उनकी बेटी को मारा है
थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पति सतेंद्र की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। सतेंद्र पर उसकी पत्नी के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।