दिल्ली में गुस्साई भीड़ ने की ठेके पर पत्थरबाजी

एक तरफ जहाँ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब और गोवा (Punjab and Goa) में नशा मुक्ति (Deaddiction) की बातें करते हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में जहाँ पर खुद केजरीवाल की ही सरकार है। जहाँ शराब की नदियां बह रही हैं। खबर आ रही है कि शराब की एक बोतल खरीदने पर दूसरी फ्री में नहीं देने से गुस्साए कुछ लोगों ने शनिवार रात जगतपुरी में शराब की दुकान पर पथराव (Liquor shop vandalised) कर दिया। इसमें दुकान के कुछ कर्मचारियों को भी चोट लगीं। हालांकि, पहले इस मामले को लड़की को छेड़ने से मना करने पर पथराव की बात कही रही थी, लेकिन पुलिस ने बताया कि मामला लड़की को छेड़ने का नहीं बल्कि शराब पर डिस्काउंट (Discount on liquor) नहीं मिलने का था। जिससे नाराज होकर लोगों ने लिकर शॉप पर हमला कर दिया। जगतपुरी थाना पुलिस ने दंगे समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पथराव का वायरल वीडियो और मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शाहदरा पुलिस का कहना है कि तमाम आरोपी मजदूर तबके से संबंध रखते हैं। वह यहां मार्बल मार्केट में काम करते हैं। सारे आसपास रहते हैं। इनमें से कुछ लोग शनिवार शाम करीब 7:30 बजे पहले शराब की दुकान पर आए थे। बताया जाता है कि यहां आकर आरोपियों ने शराब की बोतल खरीदने पर दूसरी बोतल फ्री वाले डिस्काउंट के बारे में पूछा आरोपियों ने पूछा कि क्या तुम्हारे यहाँ भी एक पेटी खरीदने पर दूसरी फ्री मिल रही है। लिकर शॉप वेंडर ने इस मामले में आरोपियों को बताया कि उनकी दुकान पर इस तरह का कोई डिस्काउंट नहीं है। इस बात से यह लोग नाराज हो गए।