
कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ भले ही देश के सिनेमाघरों (Theaters) में एक दिन ही टिक पाई हो, लेकिन अब इसे दोबारा थियेटरों में पहुंचाने का मौका मिल गया है। दुबई में दो महीने के बाद थियेटर्स खुल गए हैं। ‘अंग्रेजी मीडियम’ भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म है, जो दो महीने बाद दुबई (Dubai) में रिलीज हो रही है। थिएटरों को सख्त दिशा-निर्देशों के साथ खोला गया है। यह फिल्म भारत में 13 मार्च को रिलीज हुई थी और उसके अगले ही दिन कोरोना वायरस की वजह से देश के कई शहरों में सिनेमाघरों को बंद कर दिया था। इसके कुछ दिनों बाद इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया था। यह साल 2017 में आई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है। खास बात यह है कि यह फिल्म इरफान खान (Irrfan Khan) की आखिरी फिल्म है।