
अनन्या पांडे (Ananya Panday) इस लॉकडाउन (Lockdown) के वक्त में अपने पेंटिंग के शौक को पूरा तो कर ही रही हैं, साथ ही साथ कुछ नई चीजें भी सीख रही हैं। मंगलवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव होने पर उन्होंने बताया कि वह हमेशा से ही गिटार बजाने की शौकीन रही हैं, लेकिन काम की व्यस्तता के कारण वह गिटार सीखने के लिए वक्त नहीं दे पाती थीं। इस लॉकडाउन में उन्हें गिटार सीखने का भरपूर समय मिल गया है और वह इस वक़्त गिटार सीख रही हैं। इस काम में वह अपनी मां की भी मदद ले रही हैं। इसके अलावा अनन्या घर बैठे ही ऑनलाइन बेली डांस की क्लास भी ले रही हैं। उन्होंने बताया कि सिनेमा में काम करना उनका बचपन का सपना था। अगर वह एक अभिनेता की बेटी न होतीं, फिर भी उनके दिल में सिनेमा के लिए उतना ही प्यार रहता, जितना आज है। उनका कहना है कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें घर में पापा चंकी पांडे के साथ सिनेमा का माहौल मिला और सिनेमा से ही उनके करियर की शुरुआत हुई। आगामी दिनों में अनन्या ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आएंगी।