नरेला में एक बुर्जुग को पीट-पीट कर मार डाला

नरेला (NARELA) में एक दिल देहला देने वाला वाक्य़ा सामने आया हैं, जहांँ एक युवक की बड़ी बेहरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है की पहले एक शख्स को पीट-पीट कर मार डाला और फिर उसके को जला दिया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय कैलाश के तौर पर की जा रही हैं। कैलाश मूल रुप से झारखंड़ (JHARKHAND) का रहने वाला था। मौके पे पहुँची पुलिस को खेत के मालिक सुनील दत्त ने बताया की कैलाश पिछले 6 साल से उनके पास काम कर रहा हैं। पुलिस ने शव को शवपरीक्षा (post mortem) के  लिए भेज दिया हैं। वहाँ मौजूद लोगो से पुछताछ के बाद पुलिस ने 2 लोगो को हिरासत मे लिया है जिनसे पुछताछ जारी हैं। पुलिस की छानबीन मे सामने आया की गांव के ही एक शख्स ने उनकी जायज़ात को लेके आपत्तिजनक बात बोल दी थी। जिसके बाद 2 युवक ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार सुबह 6 बजे की हैं। जहाँ पुलिस को पीसीआर कॉल पर कॉलर ने बताया की सिंधु बॉर्डर स्थित श्रीराम गौशाला के पास खेत मे एक शख्स की जली हुई डेड बॉडी मिली हैं।