अमृतपाल सिंह को पंजाब से असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया गया

पंजाब (Punjab) से अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर एक विशेष विमान रविवार को असम के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे (Dibrugarh Airport) पर पहुंचा, जहां से खालिस्तान समर्थक अलगाववादी को केंद्रीय जेल ले जाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच अमृतपाल को लेकर एक काफिला जेल पहुँचा। दोपहर करीब 2.20 बजे उन्हें बठिंडा से डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट लाया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘उसे कड़ी सुरक्षा के बीच एक विशेष सेल में रखा गया है। असम पुलिस के जवानों के साथ पंजाब पुलिस की एक टीम जेल में मौजूद है।’ असम पुलिस ने अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय जेल में बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए असम पुलिस के विशिष्ट ब्लैक कैट कमांडो, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।’