
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान अम्फान (Amphan Cyclone) अब पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है और अगले कुछ ही घंटों में इसके खतरनाक होने की संभावना है। यह अम्फान तूफान अब सुपर साइक्लोन (Super Cyclone) में बदल गया है। इसका असर देश के 8 राज्यों पर पड़ सकता है, जिनमें से तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और आस-पास के तटीय इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और ओडिशा के तटीय जिले हाई अलर्ट पर हैं।