पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गोला-बारूद बरामद

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले (Firozpur district) में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) के पास एक खेत से एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन और 40 कारतूस (AK-47 rifle, two magazines and 40 cartridges) बरामद किए हैं। इसकी जानकारी बीएसएफ के प्रवक्ता ने आज दी है। दरअसल 18 और 19 जनवरी की दरमियानी रात को बीएसएफ ने एक ड्रोन देखा और इसके बाद शुक्रवार को तलाश अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान उन्होंने इलाके से हथियार और गोला-बारूद बरानद किया।

प्रवक्ता ने बताया कि अभियान में दौरान एक सफेद रंग की बोरी में रखा एक बड़ा पैकेट बरामद किया गया जिसमें 40 हजार रुपए नकद के अलावा हथियार गोला-बरूद थे। अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से आतंक फैलाने के नापाक मंसूबों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।