बालासोर में फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, 28 मजदूर बीमार

ओडिसा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक (Ammonia Gas Leak) हो गया। गैस लीक (gas leak) होने की वजह से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। वहाँ काम कर रहे लोग इस गैस की चपेट में आ गए। गैस की चपेट में आने से 28 से ज्यादा मजदूर बीमार हो गए। इनमें से कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

सभी को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिन मजदूरों की हालत ज्यादा खराब थी, उन्हें बालासोर अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है, जबकि कुछ को खांटापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिन मजदूरों के अंदर अमोनिया गैस ज्यादा मात्रा में चली गई है उनकी स्थिति गंभीर है।