अमिताभ बच्चन ने अफवाहों को नकारा

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) कोरोना से पीड़ित हैं (Effected from Corona)। वे पिछले कई दिनों से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। अब कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें आ रही थीं, जिसमें बताया जा रहा था कि उनका कोरोना टेस्ट नि‍गेटिव आया है और अब वे ठीक हो गए हैं। अब खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इन अफवाहों पर लगाम लगा दी है (Rejected humors)। उन्होंने लिखा है कि ये खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और गंभीर झूठ है!! इसका मतलब है कि अभी वे पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं (Not all well)।