
देश में कोरोना (Corona Update) एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। दिल्ली-मुंबई (Delhi-Mumbai) जैसे महानगरों (metros) में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इस बीच फिल्मी जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर कोरोना की चापेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके बताई है।
अमिताभ वैक्सीनेटेड होने के बावजूद कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन फिलहाल अपने टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी दौरान वे फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं। देर रात उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं अभी कोविड पॉजिटिव हो गया हूँ। वो लोग जो मेरे साथ या आस-पास रहे हैं वो कृपया अपना टेस्ट करवा लें।