अमित शाह ने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज सुबह 2019 के पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों (CRPF) को श्रद्धांजलि दी। शाह ने कल पुलवामा जिले में शहीद स्मारक पर सीआरपीएफ जवानों के साथ रात बिताने के लिए जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अपने तीन दिवसीय दौरे को आगे बढ़ाने का फैसला किया था। जानकारी के मुताबिक अमित शाह इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक, सीआरपीएफ के डीजी और सचिव सहित दिल्ली से पूरे शीर्ष अधिकारियों के अमले के साथ जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं।