अमित शाह ने दिए संकेत, जल्द ही लागू होगा सीएए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने रविवार को कहा कि कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू करने में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के टीकाकरण अभियान के बाद इस कानून को जल्द ही लागू किया जाएगा। इसके साथ ही गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की तृणमूल सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में वहां के लोग बदलाव चाहते हैं और जबरन वसूली प्रथा को खत्म करना चाहते हैं।