अमित शाह ने मोदी के नारे ‘लोकल के लिये वोकल’ पर किया अमल

अभी कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक नया नारा दिया था – ‘लोकल के लिये वोकल’ (New Slogan- Voacal for Local)। मोदी ने देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान कहा था कि इस समय को हमें अवसर में बदलना चाहिए। दुनिया के हालात भारत के लिए एक अवसर बन सकते हैं। हमें आत्मनिर्भर बनना चाहिए। लगता है कि मोदी की इस अपील का असर दिखना शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने इस दिशा में एक कदम बढ़ाया है। देश के गृह मंत्रालय ने कहा है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की सभी कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री (Sale of Domestic Products on all canteens) होगी। ये आदेश 1 जून से पूरे देेश में लागू हो जाएगा।