
केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) आज तीन दिवसीय यात्रा पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे, इस दौरान वह केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश की यह उनकी पहली यात्रा है और इस महीने कश्मीर में 11 नागरिकों की हत्या के बाद उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, राजभवन में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ वह दोपहर 12.30 बजे उच्च स्तरीय बैठक शुरू कर चुके है।
बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार, सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह, एबीएसएफ के डीजी पंकज सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के डीजी एमए गणपति, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी दिलबाग सिंह, सेना कमांडर और अन्य अधिकारी है।