अमेरिका ने चीन को चेताया

ताइवान और चीन (Taiwan and China) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। चीन ताइवान को लगातार धमकी दे रहा है, लेकिन इसी बीच अब अमेरिका ने ड्रैगन की तानाशाही को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ताइवान की यथास्थिति को बदलने के खिलाफ चीन को चेतावनी दी है और कहा है कि ताइवान को छेड़ने की कोशिश मत करो नहीं तो इससे पूरी दुनिया प्रभावित होगी।

‘यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो’ में इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स के संस्थापक निदेशक डेविड एक्सलरोड के साथ बातचीत के दोरान ब्लिंकेन ने शुक्रवार (20 जनवरी) को कहा कि चीन पिछले कुछ सालों से ताइवान पर सैन्य और आर्थिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि ताइवान के संबंध में हमने पिछले कुछ साल में देखा है कि चीन ने एक निर्णय लिया है कि वह उस यथास्थिति से सहज नहीं है। जो दशकों से कायम है और जो हमारे देशों के बीच संबंधों और कठिन परिस्थितियों के प्रबंधन के मामले में वास्तव में सफल रहा है।