अमेरिका कर रहा है पाकिस्तान की मदद

जहाँ अमेरिका खुद ही कोरोना वायरस (Corona Virus) से परेशान है, वहीं कल उसने कहा कि वह पाकिस्तान (Pakistan) को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 80 लाख डॉलर की मदद कर रहा है। पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि उनके राजदूत पॉल जॉंस ने पाक सरकार के साथ नए तरीकों पर चर्चा की है और अमेरिका कोरोना वायरस महामारी (Epidemic) का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान के साथ साझेदारी कर रहा है। बता दें कि अभी तक पाकिस्तान में कोरोना के 7 हजार से अधिक मामले आए हैं तथा 130 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।