
अमेरिका (America) ने बुधवार को 100 वेंटिलेटर (100 Ventilators) की आखरी खेप भारत को सौंप दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने कोरोना वायरस की लड़ाई में भारत की मदद की घोषणा की थी। इसी के तहत अमेरिका ने भारत को 200 वेंटिलेटर देने की घोषणा की थी। अमेरिका ने 100 वेंटिलेटर की पहली खेप 14 जून को भारत को सौप दी थी। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास के मुताबिक इन वेंटीलेटरों का इस्तेमाल आसान है और कोरोना संक्रमितों के इलाज में इसका प्रयोग आसानी से किया जा सकता है। अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा है कि हमें, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के अनुरूप, भारत को कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए 100 वेंटिलेटरों की आखिरी खेप भारत को सौपते हुए खुशी हो रही है।