अमेरिका ने किया, चीन की 33 कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड

पूरा विश्व इस समय कोरोना (Corona) की मार से बेहाल है। कोरोना की वजह से अमेरिका (America) और चीन (China) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका ने चीन की 33 कंपनियों और इंस्टीट्यूट को ब्लैकलिस्टेड (Blacklisted) कर दिया है। इन कंपनियों पर अल्पसंख्यक समुदाय की जासूसी के लिए, बीजिंग की मदद करने और कथित तौर पर चीनी सेना से संबंध रखने का आरोप है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने यह कदम, चीन द्वारा हांगकांग पर, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने की अपनी योजना का खुलासा करने के एक दिन बाद उठाया है। अपने बयान में विभाग ने कहा है कि मानवाधिकार उल्लंघन, चीन के दमनकारी अभियान में हुए दुर्व्यवहार, मनमाने तरीके से कैद करने, जबरन काम कराने और उइगर समुदाय की उच्च तकनीक द्वारा निगरानी में संलिप्तता के चलते, 33 चीनी कंपनियों और संस्थानों को ब्लैकलिस्टेड किया गया है।